आदरणीय सदस्यगण,

कर्मचारीगण सिटी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. एक सहकारी संस्था है जो कि सदस्यों का एक समूह है इस समूह का मुख्य उद्देश्य अपने सदस्यों को अपने आर्थिक विकास के लिए उत्साहित करना एवं अपने सदस्यों को आर्थिक रूप से विकसित करने का प्रयास करना है। जिसमें सोसायटी लगातार सफल हो रही है। और सफलतम प्रयास कर रही है। सोसायटी का शुभारम्भ 02 जनवरी 2013 को हुआ था । 2013 से लेकर आज तक सोसायटी निरन्तर सदस्यों के हितों में कार्य करते हुए आर्थिक एवं वित्तीय सुदृढ़ता के साथ कर चुकी है। और नये सदस्य बनाकर सदस्यों की आर्थिक उन्नति के लिए प्रयासरत है। सोसायटी का मुख्य कार्य अपने सदस्यों से जमाएं स्वीकार करना एवं उनकी आवश्यकतानुसार उनको ऋण प्रदान करना है। जो सोसायटी द्वारा सहकारिता के नियमों का पालन करते हुए किया जाता है।

सिटी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. का पंजीयन राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001 के तहत कार्यालय उप-रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ जयपुर द्वारा 02 जनवरी 2013 को किया गया, सोसायटी का मुख्य कार्य अपने सदस्यों के मध्य ही वित्तीय लेन-देन करना है। सोसायटी द्वारा अपने सदस्य के अलावा किसी अन्य आम व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई वित्तीय लेन-देन नहीं किया जाता है। जिसका कार्यक्षेत्र राजस्थान राज्य के जयपुर जिले तक सीमित है।

अतः सभी सदस्यगणों, कर्मचारीगणों से निवेदन है कि वे सोसायटी के हितों में अपनी पूर्ण ईमानदारी एवं नैतिक जिम्मेदारी से कार्य करे ताकि इस समूह ‘को एक उन्नति पर ले जा सकें।

बलवीर मीणा (C.E.O.)
सिटी क्रेडिट सहकारी समिति लि.

panjiyan

सिटी की सावधि जमा योजना (F.D.)

विवरणब्याज दरराशिपरिपक्वता राशि
तीन माह पर7.50%50,00050,935
छः माह पर9.00%50,00052,275
एक वर्ष पर11.00%50,00055,731
दो वर्ष पर12.00%50,00063,339
तीन वर्ष पर12.50%50,00072,333
पाँच वर्ष पर व अधिक पर13.00%50.00094,792
सीनियर सिटीजन का 1% अतिरिक्त व्याज दर

सिटी की मासिक आय योजना (M.I.S.)

विवरणब्याज दरराशिमासिक ब्याज राशि
एक वर्ष11.0011.00%1.00.000917
दो वर्ष12.00%1.00.0001.000
तीन वर्ष12.50%1.00.0001.042
पाँच वर्ष पर व अधिक पर13.00%1.00.0001,083
सीनियर सिटीजन का 1% अतिरिक्त ब्याज दर

सिटी की दैनिक जमा योजना (D.D.S.)

विवरणब्याज दरराशिकुल जमापरिपक्वता राशि
6 माह9.00%100 Daily18,20018,510
12 माह11.00%100 Daily36,50038,134
18 माह11.25%100 Daily54,70058,862
24 माह11.50%100 Daily73,00081,706
36 माह12.00%100 Daily1,09,5001,30,922
48 माह12.00%100 Daily1,46,0001,85,948
60 माह13.00%100 Daily1,82,5002,50,086

सिटी की मासिक जमा योजना (R.D.)

विवरणब्याज दरराशिकुल जमापरिपक्वता राशि
6 माह9.00%1000 Monthly6,0006,159
12 माह11.00%1000 Monthly12,00012,740
18 माह11.25%1000 Monthly18,00019.692
24 माह11.50%1000 Monthly24,00027,098
36 माह12.00%1000 Monthly36,00043,508
48 माह12.00%1000 Monthly48,00061,835
60 माह13.00%1000 Monthly60,00084,803
सीनियर सिटीजन का 1% अतिरिक्त व्याज दर

सिटी 21 योजना

विवरणराशिपरिपक्वता राशि
21 माह5,0006,362

सिटी डबल योजना

विवरणराशिपरिपक्वता राशि
5 वर्ष 6 माह10,00020,000

सिटी चिल्ड्रन योजना

विवरणराशिपरिपक्वता राशि
5 वर्ष10.00018.500
10 वर्ष10,00039,000
15 वर्ष10,00078,000
18 वर्ष10,0001,19,000

सिटी ट्रिपल योजना

विवरणराशिपरिपक्वता राशि
10 वर्ष10,00030.000

नोट:-

  1. सोसायटी की किसी भी योजना में प्री-मैच्योरिटी भुगतान नहीं किया जाता है। सोसायटी बाउंड के लिए प्री-मैच्योरिटी भुगतान नहीं होगा। विशेष रेनॉल्ट में सोसायटी के प्रबंधक मंडल का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।
  2. 60 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य महिला, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक, केंद्रिय राज्य सरकार के कर्मचारी, संपूर्ण बैंक एवं बीमा क्षेत्र के कर्मचारी सार्वजनिक, सरकारी, अर्ध सरकारी निगम के कर्मचारी, किसी भी सहयोगी संस्था में सदस्य कर्मचारी, स्थानीय निकाय के स्टाफ़, सेवानिवृत्त व्यक्ति और डर्स्ट हियर 5 लाख के एकल जमाओं पर निवेश करने वालों को विशेष रुचि दर दीहोआ।